हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़। हल्द्वानी की सियासत का जिक्र आये तो जाहिर है कि इसमें जुझारू व दिग्गजों में शुमार हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी का नाम प्रमुखता से शुमार होता आया है। पिछले ढाई दशक से यहां की सियासत को प्रभावित करने वाले सिद्दीकी आगामी चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनके व्यस्ततम दिनचर्या के बीच हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज ने उनसे विस्तृत बातचीत की। प्रस्तुत है उनसे बातचीत के अंश-
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- आपकी आगामी योजनाएं क्या हैं?
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी- 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए हल्द्वानी, जसपुर व किच्छा विधानसभा सीट से तैयारी चल रही है। आगे पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसका पालन किया जायेगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- सियासी गलियारों मेें ऐसी चर्चाएं हैं कि आम आदमी पार्टी ने आपका बायोडाटा लिया है।
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी- देखिये आजकल नेट से भी बायोडाटा लिया जा सकता है। उनका कांग्रेस पार्टी की तरफ से ही चुनाव लड़ने का इरादा है और और जो जनभावनाएं होंगी, उनका सम्मान किया जायेगा।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- आपके नजरों में यहंा की मुख्य समस्याएं क्या हैं?
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी- देखिये हल्द्वानी में तमाम समस्याओं का अंबार है। मसलन ट्रंचिंग ग्राउंड, बदहाल सड़के, पेयजल आदि की समस्याएं हैं। इनके समाधान के लिए पूर्व से ही आवाज उठायी जा रही है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- ऐसा सुनने में आता है कि कांग्रेस में भी मतभेद हैं।
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी- देखिये कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और उसका कुनबा भी ब़ढा है। ऐसे मेें थोडा बहुत मतभेद होते रहते हैं। वैसे इन समस्याओं को पार्टी मंच पर सुलझा लिया जाता है।़
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- आप विधानसभा पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं तो आपनी प्राथमिकताएं क्या होगी?
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी- देखिये, अगर मुझे कामयाबी मिलती है तो मैं निश्चित रूप से यहां की समस्याओं को बिना भेदभाव के सदन के पटल पर उठाउंगा। चाहे हम सत्ता पक्ष में रहें या विपक्ष मे, समस्याओं को इंगित कर उनका समाधान किया जायेगा। इसके अलावा अन्तर्राज्यीय बस अड्ड़े पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज- हल्द्वानी में नशा एक गंभीर समस्या है और इसके उन्मूलन के लिए आप क्या प्रयास करेंगे?
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी- निश्चित रूप से हल्द्वानी में नशा एक गंभीर समस्या है। इसके लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। समाज के जागरूक लोगों को इसके लिए आगे आना होगा वहीं पुलिस प्रशासन को भी इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पुलिस और प्रशासन से अपील करता हूं कि नशे के खिलाफ अभियान चलायें जिससे समाज को इसके कुप्रभावों से बचाया जा सके।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें