संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ दो पक्षो के बीच हुए विवाद के बाद कई के सिर फूट गए।
मिली जानकारी के अनुसार विगत रात्रि थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले गोजाजाली में वाहन खड़े करने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ, वही देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षो के कुछ लोगो के सिर भी फूटे हैं।
आपको बताते चले कि विगत रात्रि गौजाजाली निवासी तस्दुक हुसैन उर्फ नन्हें चौधरी पुत्र फैज मोहम्मद का भांजा अली मुस्ताफ उर्फ भूरा अपने घर के नीचे अपनी कार लगा रहा था, इस दौरान वहां गुज़र रहे सानिब पुत्र अहमद अली ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी, साथ ही सानिब भूरा से गाली गलौज व मारपीट करने लगा।
वही सानिब के साथी शानू, तंजील, वसीम व अहमद अली लाठी डंडे लेकर भूरे को मारे लगे। इधर भूरा को पिटता देख तस्दुक हुसैन और उनका बेटा मोहसिन व इमरान भूरा को बचाने के लिए आ गए, तो उन लोगों ने इन पर भी प्रहार कर दिया। इस दौरान मोहल्ले वालों के द्वारा बीच बचाव कर किसी तरह से उन्हें बचाया।
इधर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसमे पुलिस द्वारा संबंधित धाराओ के तहत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें