कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर युवती का वीडियो एडिट कर अश्लील बना दिया था और उसे युवती व उसके परिजनों को भेजकर पैसों की मांग की जा रही थी। मामले में पीड़िता ने 4 सितंबर 2024 को कोतवाली कोटद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके वीडियो को एडिट कर अश्लील बना दिया और उसे व उसके रिश्तेदारों को भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटद्वार पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की टीम ने ठोस सुराग और जांच के बाद आरोपी कुनाल गौतम, निवासी खौड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को दिल्ली फार्म से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इधर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। पौड़ी पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट, कॉल या मैसेज को बिना पुष्टि किए स्वीकार न करें। ऐसी किसी घटना का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।