हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस विभाग में सोमवार को प्रशासनिक reshuffle किया गया। एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी (IPS) ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण की नई सूची जारी करते हुए चार अधिकारियों के कार्यक्षेत्र तत्काल प्रभाव से बदल दिए। जारी आदेश के अनुसार साइबर सेल/ANTF की कमान अब निरीक्षक गणेश सिंह मनोला के हाथों में होगी, जबकि निरीक्षक विजय सिंह मेहता को साइबर सेल से हटाकर एसएसपी कार्यालय में वाचक बनाया गया है।
इसी प्रकार निरीक्षक पूरन राम आगरी को वाचक से हटाकर प्रभारी सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर चौकी बेलपड़ाव (थाना कालाढूंगी) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।







