हल्द्वानी। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए जनपद नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए वृहद चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने जिलेभर में कबाड़ी, मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप और गन शॉप की सघन जांच की, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में हुई इस कार्रवाई में पुलिस टीमों ने देर शाम तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 128 कबाड़ी शॉप, 158 मेडिकल स्टोर, 7 गन शॉप और 187 मोबाइल शॉप की जांच की।
चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 133 संचालकों के चालान किए गए और 40,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने कहा कि अभियान का उद्देश्य चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त, अवैध नशे के कारोबार और बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। सभी दुकानदारों को कर्मचारियों का सत्यापन कराने और सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। नैनीताल पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की अवैध या संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी जाए।






