देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का बड़ा असर देखने को मिला है। वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रायवाला पुलिस ने एक दम्पती को गिरफ्तार किया है, जिनके वाहन से संरक्षित प्रजाति के 14 कछुए बरामद किए गए। यह कार्रवाई कोतवाली रायवाला गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई, जहां पुलिस ने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली। चेकिंग के दौरान लाल रंग के KUV-100 वाहन में सवार बेताबनाथ और उसकी पत्नी बरखा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
वाहन की डिग्गी से 14 कछुए मिलने पर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में तस्कर बेताबनाथ ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और नजीबाबाद से कछुए खरीदकर तस्करी के माध्यम से ऋषिकेश ला रहा था। दम्पती की योजना थी कि इन कछुओं को स्थानीय खरीदारों को महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाए। एसएसपी दून के सख्त रुख और लगातार जारी अभियान के चलते वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त ऐसे मामलों पर प्रभावी रोकथाम की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अवैध गतिविधियों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।






