हल्द्वानी। शहर से सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। देर रात सुरक्षा एजेंसी ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के तहत बनभूलपुरा और अन्य क्षेत्र से कुछ संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई किसी बड़े मामले में संभावित संलिप्तता के आधार पर की गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्धों का पूर्व में हुई एक बड़ी घटना से कनेक्शन होने की बाबत अहम इनपुट एजेंसी को मिले थे। गिरफ्तारी के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया और ऑपरेशन को पूरी गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसी संदिग्धों की भूमिका और उसकी संभावित गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। इस कार्रवाई के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा एजेंसी और पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। शहर के कई हिस्सों में आज सघन चेकिंग अभियान जारी है। पुलिस ने महत्वपूर्ण स्थानों पर नाकाबंदी कर रखी है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसी पूरे मामले को गोपनीय रखते हुए गिरफ्तारी से जुड़े पहलुओं की पड़ताल में जुटी है।






