पौड़ी। दहेज हत्या जैसे जघन्य अपराध में पौड़ी पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी योगेश उर्फ आशू को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लैंसडाउन क्षेत्र का है, जहां वादी प्रेम सिंह निवासी लैंसडाउन ने अपनी पुत्री अंकिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शुरुआत में यह मामला राजस्व क्षेत्र से संबंधित होने के कारण राजस्व पुलिस चौकी पट्टी तल्ला बदलपुर को भेजा गया था। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर प्रकरण को रेगुलर पुलिस के सुपुर्द कर विवेचना क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को दी गई। विवेचना के दौरान आरोपी योगेश उर्फ आशू की गिरफ्तारी के लिए धारा 55 BNSS के तहत नोटिस जारी किया गया था, किंतु वह लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर महिला सुरक्षा एवं दहेज उत्पीड़न के मामलों में सख्त कार्रवाई के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सूचना तंत्र और लगातार निगरानी के माध्यम से अभियुक्त की गतिविधियों पर नज़र रखी और आखिरकार उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ आशू (36 वर्ष), निवासी ग्राम ल्वीठा पट्टी तल्ला बदलपुर, लैंसडाउन को विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि महिला उत्पीड़न और दहेज हत्या जैसे गंभीर अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।








