- पांच साल के रिकॉर्ड की सख्त जांच जारी, 2000 प्रमाण पत्रों की स्कैनिंग में सामने आया फर्जीवाड़ा
हल्द्वानी। तहसील क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्रों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 115 निवास प्रमाण पत्रों को अवैध घोषित कर निरस्त कर दिया है। उप जिला अधिकारी राहुल शाह ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में जारी किए गए प्रमाण पत्रों की गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेजों पर रोक लगाई जा सके और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो। एसडीएम राहुल शाह के अनुसार जांच अभियान के तहत आज भी 25 निवास प्रमाण पत्र निरस्त किए गए हैं।
अब तक कुल 2000 प्रमाण पत्रों की स्कैनिंग और सत्यापन प्रक्रिया में 115 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए, जिन पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रमाण पत्रों की जांच का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने तक अभियान जारी रखा जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में दस्तावेजों के फर्जीवाड़े को लेकर हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का गलत लाभ उठाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी, ताकि वास्तविक पात्र लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सके।









