नैनीताल। भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब उत्तराखंड रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने का काम शुरू किया। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी राहत अभियान में मदद के लिए रवाना हो गई है।
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।