हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार को टक्कर मार दी और डिवाइडर पर जा चढ़ी, गनीमत रही कि यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और बाधित यातयात को सुचारू कराया।
जानकारी के अनुसार एक बस काठगोदाम से लखनऊ की ओर जा रही थी। इस दौरान बस नैनीताल रोड एलआईसी ऑफिस से निकली थी, कि नैनीताल रोड विशाल मेगा मार्ट पर अनियंत्रित हो गई, बस को अनियंत्रित होता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में बस सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके कारण बस एक तरफ झुक गई, लेकिन बस रुकने से यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई, लेकिन खुशकिस्मती से बड़ा हादसा टल गया। वही बस को क्रेन की मदद से मार्ग से हटाया जाएगा। इधर, हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि बस दुर्घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए हैं।