
- बरेली रोड के पास गली नंबर 11 में एक्सपायर्ड सामग्री, फंगस लगी चीजें, तिलचट्टों के बीच बन रहे थे खाद्य उत्पाद, घरेलू गैस का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग
हल्द्वानी। शहर के बीचों-बीच, एक घनी आबादी वाले इलाके में बिना अनुमति संचालित हो रही नूडल्स फैक्ट्री पर प्रशासन ने गुरुवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की। बरेली रोड स्थित गली नंबर 11 में चल रही ‘महेश्वरी फूड सप्लायर्स’ नामक इकाई पर नगर निगम, खाद्य सुरक्षा विभाग, पूर्ति विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर के भीतर चल रही इस निर्माण इकाई में भारी गंदगी, फंगस लगी सामग्री और अनगिनत तिलचट्टों की भरमार पाई गई। इस कार्रवाई का नेतृत्व एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने किया। निरीक्षण में फैक्ट्री के बेसमेंट में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड सॉस, पल्प और अन्य खाद्य सामग्री पाई गई, जिसे तुरंत सील कर दिया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके से नूडल्स, सॉस और पल्प के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। गंभीर बात यह रही कि इस आवासीय क्षेत्र में स्थित इकाई में व्यावसायिक उपयोग के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम का खुला उल्लंघन है। पूर्ति विभाग ने सिलेंडर जब्त कर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खाद्य सुरक्षा और जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर हुई इस छापेमारी से साफ है कि अब ऐसे अवैध और खतरनाक खाद्य निर्माण इकाइयों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार, अभय कुमार सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे, नगर निगम और पूर्ति विभाग की टीमें शामिल रहीं। फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है। सूत्रों के अनुसार फेक्टरी से सामान रिटेल में भी सपलाई किया जाता था।