हल्द्वानी। समाज मे बढ़ते नशे, सट्टे और जिस्मफरोशी को रोकने के लिए मुस्लिम समुदाय की तंज़ीम रज़ा वेलफेयर सोसायटी इन दिनों रूहानी मिशन के नाम से लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रूहानी मिशन के अंतर्गत एक धार्मिक जलसा इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस बनभूलपुरा लाईन नम्बर 17 मुजाहिद चौक पर आयोजित किया गया। जलसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हज़रत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सलमान अज़हरी मुंबई और मशहूर नतख़्वा मौलाना हाशिम रज़ा हुसैनी बरेली से जलसे में तशरीफ लाए। जलसे की शुरुआत कुरआन की आयतों से हुई।
जलसे की सदारत कर रहे शहर काज़ी मौलाना आज़म कादरी ने समाज में फैली बुराइयों के बारे में लोगो को नसीहत दी, और नेक राह पर चलने की बात कही। वही बरेली से तशरीफ़ लाए नातख़्वाह मौलाना हाशिम रज़ा हुसैनी ने अपनी कई नाते शरीफ पढ़कर जलसे की रौनक को बढ़ाते हुए समा बांध दिया। इधर हज़रत मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद सलमान अज़हरी ने समाज में नशे, सट्टे और जिस्मफरोशी जैसी बुराइयों से सही तरीके से निपटने के लिए लोगो को जागरूक किया। उन्होंने कहा इस्लाम एक अमन पसंग मज़हब है, जिसमें इन सब बुराइयों का कोई मतलब नहीं। मौलाना सलमान अज़हरी ने मुल्क में आपसी भाईचारे और एक-दूसरे के साथ प्यार मोहब्बत के साथ रहने की अपील की।
जलसे के समापन पर दुरूद ओ सलाम पढ़ा गया और मुल्क की अमन-चैन की दुआ की गई। जलसे में मौलाना अकरम इसहाकी, मौलाना शाहिद रज़ा, मुफ़्ती नईम अज़हरी, मौलाना दानिश मिस्बाही, मुहम्मद खतीब, सिराज खान, डॉ. मुहम्मद समी, सय्यद रेहान मिया, मुहम्मद शादाब, आज़म खान, मुहम्मद अनस, सहित सैकड़ों लोग जलमे में मौजूद रहे।