नैनीताल। लोअर माल रोड (ग्रांड होटल के समीप) पर लगातार हो रहे भू-धसाव को देखते हुए अब दीर्घकालिक उपचारात्मक निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड नैनीताल की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस हिस्से में यातायात संचालन सुरक्षित नहीं है। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि तल्लीताल चर्च से लोअर माल रोड होते हुए मल्लीताल तक वाहनों की आवाजाही तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दी गई है।

वहीं, अपर माल रोड पर पूर्व में सांय 6 बजे से 8 बजे तक लागू वाहन प्रतिबंध को संशोधित कर एकतरफा यातायात सुचारू रखने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और निर्माण कार्य की अवधि तक जारी रहेंगे। अधिकारियों ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।






