हल्द्वानी। वनभूलपुरा में दो दुकानें आग की चपेट में आ गई। गद्दे की दुकान में आग धधक गई, जिससे वहां गद्दे आदि सामान जल गया। वहीं आग ने पड़ोस में निर्माणाधीन दुकान भी आग की जद में आ गए। आग की लपटें विकराल हो गई और इसे वहां रहने वाले लोग भी सहम गए। जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा पुलिस थाने के सामने स्थित दिन में तीन बजे अज्ञात कारणों से अशरद की गद्दों की दुकान में आग धधक गई। इससे दुकान में रखे गद्दे और अन्य सामान जल गये। आग से दुकानदार को लाखों की क्षति होने का अनुमान है। वहीं आग ने बगल में निर्माणाधीन दुकान भी आग की जद में आ गई। वहीं पास में ही स्थित उजैर फिरोज के घर में आग की चिंगारी आने से घर का सामान जलने से बाल-बाल बचा।
इधर आग को विकराल होता स्थानीय निवासी विक्की खान, जहीर अंसारी और आमिर ने पेयजल वितरण को जा रहे टेंकर को रोककर उसके पानी से आग बुझाने में लगे रहे। आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंची वनभूलपुरा पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को हटाया और आग बुझाने का प्रयास किया। आग बढ़ता देखकर घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर सीएफओ गौरव किरार के नेतृत्व में फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां वहां पहुंची। सीएफओ गौरव किरार ने कहा कि आग लगने की सूचना पर उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। चार गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना की जांच की जायेगी। इधर स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर बिग्रेड की टीम देर में पहुँची, अगर समय पर फायर बिग्रेड पहुंच जाती तो आग को विकराल होने से रोका जा सकता था।