- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक, राहत व बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
पिथौरागढ़। जनपद में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा एक मैक्स वाहन (UK05 TA 0193) थल-मुवानी मोटर मार्ग पर मुवानी पुल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थल पुलिस, राजस्व विभाग, स्थानीय नागरिक, 108 एंबुलेंस सेवा और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू टीमों ने सभी घायलों और मृतकों को बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दुर्घटना में जिनकी जान गई उनमें स्कूली छात्र भी शामिल हैं।मृतकों में शिमरन मनोला, कक्षा 9वीं की छात्रा तनुजा विष्ट और कक्षा 11वीं की छात्र विनीत भी थे, जो अपने गांव बोम्टा आ रहे थे। चालक नरेन्द्र सिंह खोलिया सहित अन्य मृतकों में कई ग्रामीण शामिल हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही उन्होंने राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने व घायलों को नि:शुल्क व समय पर उपचार देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।






