हल्द्वानी। जिला योजना समिति नैनीताल सदस्य एवं पार्षद वार्ड नं0 37 विद्या देवी के नेतृत्व में पार्षदो, समाजसेवियों एवं शहर के संभ्रांत नागरिकों के एक शिष्टमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के माध्यम से पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र को एक शिकायती पत्र भेज कर यूथ कांग्रेस महासचिव हृदयेश कुमार आर्य एवं वन विभाग में कार्यरत धीरज कुमार के खिलाफ बीती 30 जुलाई को राजनीतिक दबाव ने हुए मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
उन्होंने पत्र में मांग की है कि अगर जांच में कांग्रेस नेता एवं वन कर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। लेकिन जांच में अगर कांग्रेस नेता एवं वन कर्मी निर्दोष नही पाए जाते हैं तो झूठी शिकायत एवम झूठ प्रार्थना पत्र देने वाले के खिलाफ आवश्यक उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद रवि जोशी, पूर्व प्रधान महेश जोशी, पार्षद धरम वीर डेविड, पार्षद महेश चन्द्र, पार्षद ध्रुव कश्यप, आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता भगवत प्रसाद, संजय बघरवाल, पूर्व सदस्य कमला देवी, समाजसेवी भावना रावत, पूजा भोला, सुजल सचिन, मनीष आर्य, पंकज अधिकारी, राकेश कोहली, कन्नू कोहली समेत तमाम गणमान्य लोगों ने शिकायती पत्र प्रेषित किया।