हल्द्वानी। जन सुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा की गई शिकायतों के बाद जिलाधिकारी वंदना ने देर रात हीरानगर, बद्रीपुरा, सतीश कॉलोनी और गोसाई कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान हेतु त्वरित निर्देश जारी किए। सतीश कॉलोनी के निवासियों ने जिलाधिकारी से सफाई कर्मचारियों की नियमित अनुपस्थिति, टूटी नालियों और कम वोल्टेज की शिकायत की। इसके जवाब में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सफाई, लाइटिंग और जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बद्रीपुरा के निवासियों ने क्षेत्र में अराजक तत्वों की गतिविधियों और असुरक्षा की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की। जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस को संयुक्त पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही, नगर निगम को खराब लाइटों की मरम्मत करने और 24 घंटे के अंदर नई लाइट्स लगाने के आदेश दिए। इसके अलावा, बद्री नगर में खाली पड़े प्लॉटों पर चहारदीवारी निर्माण के लिए भू-स्वामियों से संपर्क करने का निर्देश भी दिया गया।