हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने बीती रात शहर और आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर “ऑपरेशन रोमियो” चलाकर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी। इस अभियान की कमान स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने संभाली और देर रात तक सड़कों पर उतरकर पुलिस टीमों को दिशा-निर्देश दिए। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 चालक गिरफ्तार किए गए, 28 वाहन सीज हुए और सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले 53 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों पर अशांति फैलाने वालों पर लगाम कसने के उद्देश्य से अभियान को बेहद सख्ती और पारदर्शिता के साथ संचालित किया गया। शहर को तीन सेक्टरों में बांटकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, सीओ दीपशिखा, सीओ सुमित पांडे समेत हल्द्वानी, बनभूलपुरा, काठगोदाम, मुखानी और यातायात पुलिस के थाना प्रभारियों ने टीमों का नेतृत्व किया।

अभियान के दौरान पुलिस ने 258 चालान किए, जिनमें से 171 कोर्ट चालान और 87 नगद चालान शामिल रहे। कुल 44,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। शराब पीकर वाहन चलाने पर 22 चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और 28 वाहन जब्त किए गए। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें 53 चालान किए गए और 15,250 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराध और अव्यवस्था फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “सुरक्षित समाज और शांतिपूर्ण वातावरण हमारी प्राथमिकता है। पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।” साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी असामाजिक गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।






