
- जनसुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, डीएम सविन बंसल की सख्त चेतावनी
देहरादून। जनसुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाली तीन एजेंसियों यूपीसीएल, जल संस्थान और गेल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए तीनों को तीन माह के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही इन एजेंसियों के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों पर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर यह कार्रवाई कैनाल रोड और माता मंदिर रोड पर सड़क खुदाई के उपरांत मलबा छोड़ने, समतलीकरण न करने और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के मामलों में की गई है। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जनमानस की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि इन एजेंसियों को रात्रिकालीन कार्य के लिए विशेष शर्तों के साथ अनुमति दी गई थी, परन्तु निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। खुदाई के बाद सड़कों को जस का तस छोड़ दिया गया, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई और दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ी।प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से यह स्पष्ट हो गया है कि जनहित को नजरअंदाज करने वाले विकास कार्य अब भारी कीमत चुकाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में कोई भी एजेंसी यदि तय मानकों का पालन नहीं करती है, तो उसके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कदम को मुख्यमंत्री की “जनमन सर्वप्रथम” की नीति के तहत एक निर्णायक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें जनसुरक्षा और प्रशासनिक जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।