- ड्रंक एंड ड्राइव के आरोप में बस सीज, चालक पुलिस के हवाले
हल्द्वानी। आरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी अरविंद कुमार पांडेय के निर्देश पर सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रवर्तन टीम ने कड़ी कार्रवाई की। नैनीताल रोड और इंस्पिरेशन स्कूल के आस-पास चेकिंग के दौरान 27 ऑटो, बस और अन्य वाहनों के चालान किए गए। वहीं लालडॉट रोड पर उत्तराखंड रोडवेज काशीपुर डिपो की एक बस ने जाम लगा दिया, जिसकी जांच में बड़ा खुलासा हुआ। एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सिंगवान द्वारा मौके पर की गई चेकिंग में बस चालक और मैकेनिक नशे में धुत पाए गए।
बस काशीपुर से फिटनेस के लिए हल्द्वानी आई थी और उसमें कोई सवारियां मौजूद नहीं थीं। लेकिन चालक और मैकेनिक की लापरवाही ने सड़क पर सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया। प्रवर्तन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को आरटीओ हल्द्वानी कार्यालय में सीज कर दिया और चालक को मुखानी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिवहन विभाग ने साफ किया है कि ड्रंक एंड ड्राइव और सड़क जाम जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वाले और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







