हरिद्वार। शासन के निर्देशों के अनुपालन में खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद हरिद्वार में तीन स्टोन क्रेशर सीज कर दिए। जिला खनन अधिकारी मोहम्मद काजिम रजा के नेतृत्व में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की टीम ने लक्सर तहसील के ग्राम नेहन्दपुर और महतौली में औचक निरीक्षण कर यह कार्रवाई की।
शिकायत मिलने पर की गई इस कार्यवाही में मै0 लिमरा स्टोन क्रेशर (नेहन्दपुर), मै0 दून स्टोन क्रेशर (महतौली) और श्री साईं स्टॉक (महतौली) को अवैध खनन में संलिप्त पाया गया। निरीक्षण के दौरान पैमाइश में गड़बड़ियां सामने आने पर मौके पर ही तीनों स्टोन क्रेशरों को सीज कर उनकी ई-रवन्ना आईडी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई।






