- Aerotrans का VT-OXF हेलीकॉप्टर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा, SDRF व पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटीं
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। गुरुवार सुबह करीब 8:50 बजे उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में यात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) उत्तराखंड पुलिस की टीमें तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हो गईं। हेलीकॉप्टर देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से खरसाली के लिए रवाना हुआ था। विमान में पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह सहित कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें 06 यात्री शामिल हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में हेलीकॉप्टर करीब 200 से 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। SDRF की दो टीमें एक मुख्य आरक्षी नवीन कुमार के नेतृत्व में भटवाड़ी पोस्ट से और दूसरी उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में उजेली पोस्ट से तेजी से घटनास्थल की ओर रवाना की गईं। भटवाड़ी से पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस, प्रशासन, और अन्य बचाव इकाइयों को भी मौके पर लगाया गया है। खाई की गहराई और दुर्गम भू-भाग के कारण रेस्क्यू कार्य में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।






