हल्द्वानी। गोला नदी के लगातार भू-कटाव से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हाल ही में चोरगलिया रोड रेलवे फाटक से गोला पुल की ओर जाने वाली सड़क का एक हिस्सा नदी में समा गया है। यह भू-कटाव पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण और गंभीर हो गया है, जिससे नदी के किनारे की सड़कें और संरचनाएं कमजोर हो रही हैं। पिछले दिनों ही गोला नदी के बढ़ते कटाव के कारण सड़क का सुरक्षा रेलिंग भी नदी में समा गया था, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन इस सड़क मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया था।
बावजूद इसके, कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है और हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि गोला पुल का एक हिस्सा भी भारी बारिश और कटाव के चलते टूट चुका है, जिससे पुल और आस-पास की संरचनाओं को भी नुकसान हुआ है। इस वजह से स्थानीय लोग और यात्री काफी परेशान हैं, क्योंकि यह मार्ग शहर के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ता है।