बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक वाहन से अवैध ढंग से ले जाये जा रहे 183850 रुपये और प्रचार सामग्री बरामद की है। पुलिस मीडिया सेल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार बैजनाथ पुलिस की ओर से पुलिस और चुनाव अभियान में लगी टीम की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान वाहन संख्या यूके 06 बीएफ 8777 महेन्द्रा एक्सयूवी की जांच की गयी तो उसमें से 183850 रुपये और कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़ी प्रचार सामग्री बरामद हुई।
वाहन चालक मुकेश चंद्र निवासी ग्राम भुमका, पोस्ट नाई, खनस्यू, जिला नैनीताल इस संबंध में ठोस प्रमाण और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। जांच टीम ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में धनराशि और प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया। पुलिस की ओर से इस प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई के लिये रिटर्निंग आफिसर को रिपोर्ट भेजा गयी है।






