हल्द्वानी। मदरसा इशातुलहक में आयोजित श्रम कैंप में 100 से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और पूर्व राज्य मंत्री मजहर नईम नवाब ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की श्रम योजनाएं अब अल्पसंख्यकों तक भी पहुंच रही हैं, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो रही हैं। कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष इसरार दुसैन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजीव सिंह, रहनुमा खान और भलताब खान की विशेष उपस्थिति रही। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रम योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना है।
मुख्य अतिथि मजहर नईम नवाब ने लाभार्थियों को किट वितरित करते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रमिकों को जागरूक रहने और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल को सराहा और सरकार की नीतियों की प्रशंसा की। श्रम कैंप के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय को राहत और प्रोत्साहन मिल रहा है, जो उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायक साबित होगा।