नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने गुरुवार को टिफिन टॉप चोटी-डोरोथी सीट का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को मार्ग में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जानकारी के लिए साइन एज और विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की जानकारी के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।आयुक्त ने बताया कि डोरोथी सीट 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है। लेकिन हाल की भारी बारिश के कारण भूस्खलन से इसका अधिकांश हिस्सा टूट गया है, जिससे सुरक्षा के मद्देनजर टिफिन टॉप-डोरोथी सीट में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि टिफिन टॉप चोटी और डोरोथी सीट में मेजर प्रोटेक्शन वर्क की आवश्यकता है। वन विभाग, नगर पालिका, एेलिगेशन, लोनिवि आदि के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण और सर्वे किया है। प्राथमिकता के साथ डोरोथी सीट को पुनः बनाने के लिए बेहतर डीपीआर तैयार की जाएगी, जिसमें लाइट, पानी, शौचालय, और ईको-फ्रेंडली टूरिज्म जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही टिफिन टॉप-डोरोथी सीट का पुराना इतिहास और पहचान भी बनी रहेगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर केएमवीएन एमडी संदीप तिवारी, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, एसडीएम प्रमोद कुमार, ईई लोक निर्माण विभाग रत्नेश सक्सेना, और ईओ नगर पालिका पूजा आर्या समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।