हल्द्वानी। कभी रक्षाबंधन के मौके पर आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता था, लेकिन अब यह नजारा तेजी से बदल रहा है। मंगल पड़ाव स्थित युसूफ पतंग स्टोर के स्वामी मतलूब हुसैन के अनुसार, पतंग व्यापारी पूरे साल इस पर्व का इंतजार करते हैं, मगर हर वर्ष कारोबार घटता जा रहा है। इस बार भी रक्षाबंधन पर पतंगों की बिक्री बेहद कमजोर रही, जिससे व्यवसाय पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
मतलूब हुसैन का कहना है कि एक साल पतंग न बिकने पर उन्हें पूरे साल भंडारण करना पड़ता है, जिसके दौरान पतंगें खराब होने लगती हैं और फायदे की जगह नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। लगातार घटती बिक्री के चलते अब पतंग व्यापारियों को इस धंधे का भविष्य अस्थिर नजर आने लगा है, जो कभी रक्षाबंधन की रौनक का अहम हिस्सा हुआ करता था।







