हल्द्वानी। देश की आजादी का पर्व 15 अगस्त व रक्षाबंधन के अवसर पर हल्द्वानी व आस-पास के क्षेत्रों में उल्लास में पतंग उड़ाए जाने का चलन पूर्व से ही चला आ रहा है। इस पर्व पर अच्छी खासी बिक्री होने के चलते पतंग व्यवसायी साल भर इंतजार में रहते हैं। लेकिन महंगाई के कारण पतंग कारोबारियों पर असर पड़ा है। महंगाई के कारण पतंग की बिक्री भी कम हो गई है, जिससे पतंग कारोबारियों पर तगड़ी आर्थिक मार पड़ी है।
पंतग कारोबारी और युसूफ पतंग स्टोर मेें पतंग का व्यापार करने वाले मतलूब हुसैन का कहना है कि मांझे और पतंग की बढ़ती कीमतों से कारोबार खासा प्रभावित हुआ है। जिससे साल दर साल पतंग का व्यापार कम होता जा रहा है। अपना दर्द जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अगर महंगाई की रफ्तार इसी तरह जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब पतंग का कारोबार ठप होने के कगार पर आ जाएगा। उनका कहना था कि इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।