देहरादून/रुद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 50,000 रुपये के इनामी अपराधी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार द्वारा इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। अरविंद यादव पर 2014 में एक महिला की हत्या का आरोप है, जिसके बाद से वह फरार था। गिरफ्तार अरविंद यादव, शेखपुरा (बिहार) का निवासी है, जिसने वर्ष 2014 में रुद्रपुर के संजयनगर खेड़ा निवासी एक महिला की हत्या कर उसके शव को प्लास्टिक की टंकी में छुपा दिया था। मृतका की मां ने रुद्रपुर कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कराया था, लेकिन अरविंद पुलिस को लगातार चकमा देकर फरार रहा। इस बीच उसने बिहार, गुजरात, हैदराबाद और मुंबई जैसे कई स्थानों पर नाम बदलकर पनाह ली।
एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देशन में आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। आरोपी की लोकेशन का लगातार पीछा करते हुए एसटीएफ टीम ने हाल में उसकी मौजूदगी बिहार के शेखपुरा जिले में पाई, जहां से उसे अरियारी थाना क्षेत्र में कल गिरफ्तार कर लिया गया। अरविंद पर हत्या के आरोप में वर्ष 2017 में 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन और फोन नंबर बदलता था, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। एसटीएफ टीम के निरीक्षक एम.पी. सिंह, उपनिरीक्षक के.जी. मठपाल और मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर ने गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निभाई। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाकर रुद्रपुर कोतवाली में दाखिल कर दिया गया है।