रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो सगी बहनें राजस्थान के ईंट भट्टे से बरामद की गई हैं। दोनों बहनों को दो सगे भाई सहित तीन आरोपी ले गए थे। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 1500 का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना ट्रांजिट कैम्प में अपनी बालिग व नाबालिग पुत्रियो के घर से गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने तहरीर में पंकज निवासी भूतबंगला रुद्रपुर व अन्य द्वारा अपने साथ ले जाने की बात कही थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने टीम बनाकर जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग से लेकर उत्तर प्रदेश, पजांब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली व राजस्थान में छापेमारी की। पुलिस ने जांच के आधार पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो सगी बहनों को राजस्थान के ईंट भट्टे से बरामद किया हैं। इनमें से एक आरोपी विक्की भारती निवासी ग्राम भुडा बहेड़ी को अनंतनाग से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पंकज निवासी ग्राम गरीबपुरा बहेड़ी और शिवम निवासी ग्राम भूडा बहेड़ी को थाना राम सिंह नागर जिला अनूपगढ़ राजस्थान से पकड़ा है और उनके पास से ही दोनों लड़कियां मिली हैं। इनमें से एक लड़की बालिग और दूसरी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।