हल्द्वानी। होली के रंगों में नैनीताल पुलिस ने इस बार ड्यूटी के बीच भी उत्सव का माहौल देखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस बार पुलिस कर्मियों के साथ अलग अंदाज में होली मनाई। होली पर्व पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था। इस बीच SSP मीणा ने ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों को रंग लगाकर गले लगाया और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं। उनके इस कदम से पुलिसकर्मियों के बीच उत्साह और मनोबल का नया संचार हुआ।

SSP मीणा ने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, लेकिन त्योहारों के बीच अपनों से दूर रहकर ड्यूटी निभाने का जज्बा वाकई सराहनीय है। उन्होंने पुलिस जवानों के समर्पण और निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही समाज में शांति का माहौल बना रहता है। SSP मीणा ने पुलिसकर्मियों से मिलकर उनके कार्यों की सराहना की और उनकी समस्याओं को भी सुना।

इस मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक भगवत राणा समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। पुलिस महकमे में इस आयोजन से आपसी भाईचारे और एकता का संदेश गया।
