- रोड शो कर जनता की पकड़ेंगे नब्ज, पत्रकारों को भी करेंगे संबोधित
धीरज भट्ट
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री कल हल्द्वानी का दौरा कर यहां की राजनीति की नब्ज पकड़ने का प्रयास करेंगे। वे यहां पद यात्रा निकालेंगे और पत्रकारों से रूबरू होकर उनको अपनी पार्टी की नीतियों और आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में पार्टी की रणनीतियों के बारे में अवगत करायेंगे। इधर केजरीवाल की यात्रा से सियासी दलों में अन्दरखाने बेचैनी भी देखी जा रही है कि केजरीवाल यहां आकर कौन सी घोषणा करते हैं। वैसे भी उनके 300 यूनिट मुफ्त की विद्युत देने की घोषणा से यहां के सियासी दलों में परेशानी देखने को मिल रही है।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव पास हैं और इस मद्देनजर सियासी महारथियों ने राज्य में अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए यहां का जायजा लेना शुरू कर दिया है। इधर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता अरविन्द केजरीवाल रविवार को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं। वे हल्द्वानी में रोड शो, शीर्ष नेताओं बैठक और पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान केजरीवाल यहां के नेताओं से राज्य में आम आदमी पार्टी की स्थिति और यहां के सियासी जानकारी भी लेंगे। सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट पर भी बातचीत होने की संभावनाएं हैं। वहीं टिकट के संभावित दावेदारों ने हल्द्वानी और अन्य स्थानों पर बैनर और फ्लैक्सी लगाकर अपनी दावेदारी जता दी है। इससे पूर्व भी केजरीवाल दो बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। पिछले बार के दौरे में उन्होंने राज्य में दिल्ली की तर्ज पर तीन सौ यूनिट विद्युत फ्री में देने की घोषणा कर यहां का सियासी तापमान बढ़ा दिया है।
तो असंतुष्ट नेताओं पर भी रहेंगी नजरें
केजरीवाल के दौरे को देखकर चुनाव लड़ने के दावेदारों पर भी नजरें टिकी हैं। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि विधानसभा चुनावों के टिकटों के लिए कुछ नेता आम आदमी पार्टी का दामन भी थाम सकते हैं। हालाकि अभी इस मामले में दल के नेता अपनी अनभिज्ञता जता रहे हैं।
हल्द्वानी में किसको मिलेगा विधानसभा का टिकट
हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी से किसको टिकट मिलेगा। हालाकि इस बारे में पार्टी ने अभी अपना रूख नहीं किया है लेकिन जिस प्रकार से यहां पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू की तैयारी चल रही है उससे उनकी दावेदारी को पुख्ता माना जा रहा है। हालाकि व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण वर्मा ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अब देखना यह है कि पार्टी किस पर अपना विश्वास जताती है।
घोषणा पर रहेगी नजर
रविवार को केजरीवाल हल्द्वानी में कौन सी घोषणा करते हैं, इस पर सियासी दलों की नजरें टिकी हैं। वहीं अन्दरखाने दलों में इस बात की भी बेचैनी है कि उनकी घोषणा से उनके सियासी हितों पर कहीं चोट तो नहीं पहुंच रही है।
बैनर व फ्लैक्सी से पटा शहर
दिल्ली के सीएम के दौरे को लेकर शहर के तमाम प्रवेश दारो पर नेताओं ने उनके स्वागत के लिए बड़े-बडे बैनर व फ्लैक्स लगे हुए हैं। वहीं कुछ नेता शक्तिप्रदर्शन के सहारे अपनी दावेदारी को पुख्ता बनाने में लगे हुए हैं। इधर आने वाले दिनों में नेताओं में प्रचार यु़द्व और तेज होने की संभावनाएं हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें