हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर हुए मोबाइल चोरी के मामले में जीआरपी पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी गए मोबाइल को बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सराहनीय कार्रवाई से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। मामले की शुरुआत उस समय हुई जब बिहार के मोतिहारी निवासी शुभम कुमार ने थाना जीआरपी काठगोदाम में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसका काला रंग का सैमसंग A54 मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जीआरपी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने सूझबूझ और तेज़ कार्रवाई करते हुए सघन सुरागरसी और पतारसी के माध्यम से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भरत सिंह भाकुनी के रूप में हुई है, जो अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बेह का निवासी है और जिसकी उम्र 36 वर्ष है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया, और चोरी गया मोबाइल भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया।