
हल्द्वानी। चोरगलिया क्षेत्र से बहने वाली नंधौर नदी के किनारे हो रहे भूमि कटाव और किसानों की कृषि भूमि को हो रहे नुकसान को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में एक संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें नदी के तटवर्ती इलाकों का भौतिक सर्वेक्षण कर प्रभावग्रस्त स्थानों को चिह्नित किया गया। निरीक्षण दल में एसडीओ (तराई पूर्व) अनिल जोशी, भूमि संरक्षण अधिकारी धीरेश बिष्ट और खनन निरीक्षक अनिल मयाल भी शामिल रहे।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया जहां नदी की धारा ने दिशा बदलते हुए तटीय भूमि को काटना शुरू कर दिया है। इसके कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को भारी नुकसान पहुंच रहा है। निरीक्षण के दौरान निर्णय लिया गया कि नंधौर नदी के चैनलाईज़ेशन को लेकर एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर तटबंध निर्माण और धारा को नियंत्रित करने की दिशा में ठोस कार्य योजना बनाई जाएगी, ताकि भूमि कटाव को रोका जा सके और किसानों की आजीविका सुरक्षित रहे।