
- स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अस्थायी ढांचे किए गए ध्वस्त
हल्द्वानी। गौला नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और बचा हुआ अतिक्रमण JCB मशीनों की मदद से हटवा दिया। प्रशासन की ओर से बीते कुछ दिनों से निरंतर चल रही निरीक्षण कार्रवाई के चलते अधिकांश अतिक्रमणकर्ता पहले ही अपने अस्थायी ढांचे स्वयं हटा दीव थे। लेकिन जो ढांचे अभी भी मौके पर बने थे, उन्हें बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया।

निरीक्षण के दौरान SDM राहुल शाह ने वन विभाग को सख्त निर्देश दिए कि उक्त आरक्षित भूमि पर तत्काल प्रभाव से अधिपत्य स्थापित किया जाए और क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाकर दोबारा अतिक्रमण की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगाया जाए। कार्रवाई के समय तहसीलदार मनीषा बिष्ट, तहसीलदार कुलदीप पांडे तथा वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।