नैनीताल। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से विकासखंड भीमताल की न्याय पंचायत खुर्पाताल स्थित जूनियर हाई स्कूल में सोमवार को ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नैनीताल विधायक सरिता आर्या और अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित कर जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम्य विकास, पेयजल एवं जल जीवन मिशन, लोक निर्माण, समाज कल्याण, कृषि, वन, राजस्व, लघु सिंचाई, खाद्य आपूर्ति, उद्यान, दुग्ध विकास सहित अन्य विभागों की योजनाओं से बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इसके साथ ही विद्युत, शिक्षा, पुलिस और नगर पालिका से संबंधित आवेदन भी प्राप्त कर उनका समाधान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार इस बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से कुल 468 नागरिकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ उठाया। शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने एक ही स्थान पर कई विभागों की सुविधाएं मिलने पर संतोष व्यक्त किया और इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवी बिष्ट, दर्जा मंत्री दिनेश आर्या और नवीन वर्मा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, मंडल अध्यक्ष उप्रेती, उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक, तहसीलदार अक्षय भट्ट सहित ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। शिविर के माध्यम से सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन को सीधे जनता से जोड़ते हुए जन समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी प्रयास किया गया, जिसे ग्रामीणों ने जनहित में एक सार्थक पहल बताया।







