हल्द्वानी। सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (मौलाना अरशद मदनी) ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की। गुरुवार को हल्द्वानी के ऐवान-ए-ज़हूर मैरिज हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 350 जरूरतमंद परिवारों को लिहाफ़ वितरित किए गए। इस मौके पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, ऑर्थो सर्जन और कृष्णा हॉस्पिटल के मालिक डॉ. जे.एस. खुराना, कोतवाल राजेश यादव, समाजसेवी जुबेर खान और एडवोकेट मनीष पांडे जैसे खास मेहमानों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के जिलाध्यक्ष मौलाना मुक़ीम क़ासमी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंदों की पहचान के लिए सर्वे किया गया। घर-घर जाकर पर्ची सिस्टम के जरिए लोगों को चिन्हित किया गया और फिर इन लिहाफ़ों को वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि यह मुहिम नैनीताल, रामनगर, और कालाढूंगी जैसे अन्य इलाकों में भी जारी रहेगी। कार्यक्रम में जमीयत के जिला और शहर स्तर के जिम्मेदारों, उलेमाओं, लीगल पैनल और जमीयत के खिदमतगारों ने अपनी भागीदारी निभाई। जरूरतमंदों में लिहाफ़ पाकर लोगों के चेहरे पर सुकून और राहत की झलक साफ नजर आई। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रखने का वादा किया।