हल्द्वानी। सुल्तानुल हिन्द गरीब नवाज़ कमेटी हल्द्वानी की जानिब से बनभूलपुरा लाइन नम्बर 17 ख्वाजा चौक पर पैगाम-ए-इस्लाम कॉन्फ्रेंस इजलास 2 के तहत एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में लोगो को इस्लाम एवं सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम की सदारत शहर काज़ी आज़म रज़ा कादरी और कयादत मुफ्ती जाबिर द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर इस्लामिक धर्मगुरु सय्यद अमीनुल कादरी पुणे महाराष्ट्र के तशरीफ़ ला रहे हैं। इधर इंतेजामिया कमेटी ने लोगो से जलसे में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में पहुँचकर जलसे की रौनक को बढ़ाने की अपील की।