देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 की ओर से क्रमशः संख्या-484 और संख्या-490 के तहत दो अलग-अलग आदेश जारी कर अधिकारियों को वर्तमान पदों से कार्यमुक्त कर नए पदों पर तैनात किया गया है। संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल द्वारा हस्ताक्षरित आदेशों के अनुसार सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती वाले पदों का कार्यभार ग्रहण करें और इस संबंध में कार्यभार ग्रहण आख्या/प्रमाणक कार्मिक अनुभाग को शीघ्र उपलब्ध कराएं।





