हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने IPL सट्टेबाजी का बड़ा खुलासा किया है। सट्टा खिलाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से नगदी 1,00,900 रुपये, सट्टा पर्ची, पेन और गत्ता बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के अनुसार बनभूलपुरा पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई। गश्त के दौरान पुलिस टीम ताज चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी, तभी फर्नीचर लाइन के पास कुक्कू मेडिकोज के बगल में कुछ लोगों की भीड़ देखकर संदेह हुआ।
पुलिस को देखते ही भीड़ तितर-बितर हो गई, लेकिन दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों में शहजाद पुत्र स्व. असगर अली (निवासी गफूर बस्ती, किदवई नगर) और मौ. कलीम पुत्र मौ. सलीम (निवासी गफूर हलवाई के पास) शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे IPL मैचों में सट्टा खिलाकर ऊंचे दामों पर पैसे वसूलते थे। पुलिस ने जब सट्टा खिलाने का लाइसेंस मांगा, तो आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। बनभूलपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।







