हल्द्वानी। अंजुमन सिद्दीक़यान कमेटी हल्द्वानी का इंतिखाबी जलसा चोरगलिया रोड स्थित ऐवान-ए-ज़हूर मैरिज हॉल में पुरवक़ार अंदाज़ में मुनअकिद हुआ। इस मौके पर सिद्दीकी कलाल बिरादरी के अफराद ने बड़ी तादाद में शिरकत की। इंतिखाब में राशिद हुसैन गुड्डू को सर्वसम्मति से सदर और उज़ेर फ़िरोज़ को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। इस मौके पर बिरादरी के बुजुर्गों की बेलौस खिदमात को सराहते हुए उन्हें “सनद-ए-एतराम” पेश किया गया। मुअज़्ज़ज़ बुजुर्गों में तसलीम अहमद सिद्दीकी, ज़ाहिद हुसैन, इंतेज़ार हुसैन, रियाज़ अहमद, शराफत उल्लह, मास्टर नसीम सिद्दीकी, अरशद विसाल, इक़्तेदार उल्लह सिद्दीकी, और शफात रसूल शामिल थे।
इंतिखाबी अमल कमेटी के चुनाव आयुक्त इक़्तेदार उल्लह सिद्दीकी और अरशद विसाल की निगरानी में मुकम्मल हुआ। सदर के लिए फरीद अहमद और राशिद हुसैन गुड्डू ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन फरीद अहमद ने राशिद हुसैन गुड्डू की हिमायत का ऐलान करते हुए उन्हें सदर के लिए मुन्तखिब किया, जबकि जनरल सेक्रेटरी के लिए उज़ेर फ़िरोज़, आवेस इशरत, और समी ज़की ने नामांकन दाखिल किया। आवेस इशरत और समी ज़की ने उज़ेर फ़िरोज़ की हिमायत करते हुए उन्हें सर्वसम्मति से जनरल सेक्रेटरी मुन्तखिब कराया।
इजलास में यह फैसला भी किया गया कि जल्द ही एक मैरिज हॉल के लिए ज़मीन की तलाश की जाएगी, जिससे बिरादरी को एक नई सहूलत मुहैया कराई जा सके। इस मौके पर इनायत हुसैन, फरीद सिद्दीकी, मोहम्मद यूसुफ, सईद अहमद एडवोकेट, मुदस्सिर अहमद, नवाब सिद्दीकी, अरशद विसाल, साजिद सिद्दीकी, मोहम्मद अज़हर सिद्दीकी, अरक़म अज़हर, मज़हर नईम नबाव, शोएब अहमद, शकील अहमद केके, सुहैल सिद्दीकी, और बिरादरी के दीगर मुअज़्ज़ज़ अफराद मौजूद रहे। जलसे का संचालन शोएब सिद्दीकी ने बेहतरीन अंदाज़ में किया। जलसे का माहौल पूरी तरह भाईचारे और अज़ीम इत्तेहाद का पयाम पेश करता रहा।