- फर्जी बीमा दावों के जरिए करोड़ों का नुकसान पहुंचाने का पर्दाफाश
रुद्रपुर। पुलिस ने इंश्योरेंस घोटाले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकों और सर्वेयरों की मिलीभगत से फर्जी बीमा दावों के जरिए कंपनी को करीब 3.53 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया गया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अमीश कुमार श्रीवास्तव ने 8 जुलाई 2023 को रुद्रपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कंपनी के दो अधिकारी अश्वनी सक्सेना और हेमंत जंगपांगी ने सर्वेयर और वर्कशॉप मालिकों के साथ मिलकर बीमा दावों में फर्जीवाड़ा किया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने एक ही क्षतिग्रस्त वाहन के फोटो का उपयोग कई बीमा दावों में किया। साथ ही, कई दावे अतिरंजित और संदेहास्पद पाए गए।
जांच के दौरान तीन आरोपी दिनेश कुमार कटियार निवासी सुरभि कॉलोनी पीलीभीत, सुमीत गुप्ता निवासी वार्ड नं. 18 ट्रांजिट कैंप ऊधम सिंह नगर व प्रसून कुमार दीक्षित निवासी गढ़वाल सभा वार्ड नं. 2 आईटीआई ऊधम सिंह नगर प्रकाश में आए, जिन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों की एक ही तस्वीर का इस्तेमाल कई बीमा दावों में किया। इस फर्जीवाड़े के जरिए उन्होंने करोड़ों रुपये का घोटाला किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, थाना केलाखेड़ा, हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार, कांस्टेबल हेम उपाध्याय शामिल रहे।






