नैनीताल। कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बुधवार को नैनीताल स्थित कमिश्नरी कार्यालय में ऊधम सिंह नगर जनपद से जुड़े भूमि विवाद, धोखाधड़ी और अतिक्रमण के मामलों पर गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर जीवन सिंह नग्न्याल, डीएफओ किच्छा, उपजिलाधिकारी रुद्रपुर एवं किच्छा, ईई पीडब्ल्यूडी किच्छा और पंतनगर विश्वविद्यालय के निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त दीपक रावत ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में लंबित भूमि विवादों को हल्के में न लिया जाए। सभी प्रकरणों में राजस्व नक्शों की मदद से साक्ष्य जुटाते हुए कानूनी रूप से समाधान निकाला जाए।
उन्होंने कहा कि जिन जमीनों पर अवैध कब्जा या धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, उनमें तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी गंभीर चिंता जताते हुए निर्देश दिए कि चिन्हित अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने अवगत कराया कि वन विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और पंतनगर विश्वविद्यालय की संयुक्त टीम द्वारा नगला क्षेत्र में आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके आधार पर नोटिस जारी कर दिए गए हैं।