हल्द्वानी। आयुक्त एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत ने 21 सितंबर 2024 को गौला पुल और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रावत ने एनएचएआई अधिकारियों को 20 दिनों के भीतर गौला पुल पर हल्के वाहनों के लिए यातायात बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त अप्रोच रोड के निर्माण के लिए शीघ्र धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने का भी आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने गौलापुर के पास भू-कटाव का जायजा लिया और सिंचाई, एनएचएआई और लोनिवि के अधिकारियों को दीर्घकालिक समाधान की योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में अप्रोच रोड का पुनर्निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा, ताकि हल्द्वानी की ओर से यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।

अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने भू-कटाव से हो रहे नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि स्टेडियम की सेफ्टी वॉल के लिए स्टीमेट तैयार किया जा चुका है और चुगान प्रक्रिया को तकनीकी रूप से बेहतर किया जाएगा, ताकि नदी के प्रवाह को नियंत्रित कर कटाव रोका जा सके। इस निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग, वन विभाग, खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिनमें मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल, वन विभाग के आरएम मयंक शेखर झा, उपनिदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, और थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी शामिल थे।
आयुक्त रावत ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में इस प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए दीर्घकालिक समाधान लागू किए जाएं।






