
हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड 35, 36 और 37 के नियमितीकरण और मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर आज पूर्व प्रधान महेश जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद अजय भट्ट से शिष्टाचार भेंट की। क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन में लंबित फाइल पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु यह संवाद किया गया।

सांसद अजय भट्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र प्रेषित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और शीघ्र समाधान हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। भेंट के दौरान पूर्व प्रधान विजय कुमार पप्पू, हृदयेश कुमार, मुन्नी बिष्ट, हरीश गौरा, पन राम, रोषपाल मौर्य समेत भाजपा के कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।