हल्द्वानी। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम द्वारा प्रायोजित एवं विद्या सोसाइटी के सहयोग से आयोजित निशुल्क फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वार्ड 15 के पार्षद सलमान सिद्दीकी, वार्ड 16 के पार्षद प्रेम बेलवाल, समाजसेवी उजैर सिद्दीकी और मंसूब सिद्दीकी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समापन अवसर पर प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और प्रत्येक के बैंक खाते में 2500 रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें हुनरमंद बनाकर रोजगार की दिशा में सक्षम करना था।विद्या सोसाइटी की अध्यक्ष रजनी ने मौके पर विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और युवाओं से इनसे जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाता है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस पहल के लिए सरकार और सोसाइटी का आभार व्यक्त किया।






