हल्द्वानी। नगर निगम के वार्ड नं० 37 दमुआढूंगा की खराब हो चुकी स्ट्रीटलाईटों तथा नई स्ट्रीटलाईटों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता हृदयेश कुमार के नेतृत्व नगर आयुक्त की अनुपस्तिथि में कार्यालय अधीक्षक और विद्युत विभाग के अवर अभियंता से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया, जिसपर संबंधित अधिकारियों ने शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया।
इस दौरान पंकज अधिकारी, रोहित मौर्या, मनीष आर्य, दया सागर, भुवन आर्य, रूपेश भाई, छात्र संघ उपाध्यक्ष अमन बिष्ट, शोभित कुमार, करन कुमार, पवन बिष्ट, अजय कुमार समेत तमाम युवा उपस्थित रहें।