देहरादून। कोतवाली डोईवाला में एक फर्जी बम धमाके की सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया गया। CISF यूनिट ASG देहरादून (जौलीग्रांट) के उप-कमांडेंट NPS मुंग द्वारा कोतवाली डोईवाला में दी गई शिकायत के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” हैंडल पर एक पोस्ट अपलोड की गई, जिसमें एक फ्लाइट में बम होने की फर्जी और भ्रामक जानकारी दी गई थी।
जांच के दौरान पाया गया कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी और भ्रामक थी, जिससे जनता में बेवजह दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली डोईवाला में मामला दर्ज किया। इस मामले में मु0अ0सं0 304/24 धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।