हल्द्वानी। शहर के वार्ड 24 में बाल विकास परियोजना की ओर से मंगलवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों और परिवारों को सरकारी सहायता, अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रेरक तरीके से साझा की गईं। कार्यशाला की विशेषता रहा नुक्कड़ नाटक, जिसके माध्यम से यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC), मैरिज सर्टिफिकेट की अनिवार्यता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह निषेध तथा “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” जैसे महत्वपूर्ण विषयों को सरल और प्रभावशाली ढंग से समझाया गया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की सीडीपीओ किरण जोशी ने उपस्थित लोगों को वन स्टॉप सेंटर की भूमिका और महिलाओं के लिए उपलब्ध सुरक्षा तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने घरेलू हिंसा और बाल विवाह जैसी गंभीर समस्याओं के लिए उपलब्ध सरकारी हेल्पलाइनों के नंबर भी साझा किए और कहा कि किसी भी संकट या घटना की सूचना इन नंबरों पर तुरंत देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि समाज को इन कुप्रथाओं और अपराधों के खिलाफ एकजुट होकर आगे आना होगा। कार्यशाला में सुपरवाइजर वसुंधरा गुंज्याल, कविता पंत, वार्ड 24 के पार्षद सलीम सैफी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू कनोजिया, सायरा, सलमा, सरवत, शगुफ्ता, मीना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ मौजूद रहीं। सभी ने कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभाग करते हुए संबंधित मुद्दों पर सुझाव व अनुभव साझा किए।






